Hariyali Amavasya 2022: हरियाली अमावास पर उमड़ा आस्था का सैलाब! शिप्रा के घाटों पर पहुंच रहे श्रद्धालु
उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में हरियाली अमावस्या पर श्रद्धालुओं का तांता शिप्रा के घाटों पर लगा है, (Ujjain Hariyali Amavasya) बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाटों पर पहुंच कर स्नान, दान, पुण्य, पूजन कर रहे हैं. प्रशासन और पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए गए हैं. श्रावण मास में पुष्य नक्षत्र और हरियाली अमावस्या का एक साथ होने का संयोग वर्षो बाद बना है. इसलिए इस दिन का और अधिक महत्व बढ़ गया है. इस बार बारिश के कारण शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है, इस वजह से भी सुरक्षा के लिहाज से पैनी नजर है. चप्पे-चप्पे पर तैराक दल, होमगार्ड के जवान और पुलिस बल मौजूद है. गहरे पानी में ना जाने के लिए अनाउंसमेंट किया जा रहा है.