Ujjain Government School का छत गिरा, बाल बाल बचे बच्चे, देखें Video - उज्जैन सरकारी स्कूल
उज्जैन। शासकीय कन्या विद्यालय से एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां अचानक विद्यालय की छत नीचे गिर गई. सहायक शिक्षिका साधना ओझा ने बताया कि सोमवार सुबह स्कूल परिसर के बाहर बच्चे एकत्रित होकर प्रार्थना कर रहे थे. इसी दौरान विद्यालय की छत अचानक गिर गई. आवाज आने पर कक्षा के पास जाकर देखा तो छत का एक बड़ा हिस्सा टेबल कुर्सी और जमीन पर पड़ा था. गनीमत यह रही कि उस दौरान बच्चे प्रार्थना के लिए स्कूल के बाहर मैदान में मौजूद थे. शिक्षिका ने कहा कि इसकी शिकायत हम 2 बार कर चुके है. बावजूद उसके कोई सुध लेने वाला नहीं है. अब बच्चे बाहर बैठने को मजबूर हैं. विद्यालय में कुल 74 बच्चे अध्ययन करते हैं. Ujjain Government School Roof Collapsed, Accident Averted In Ujjain