Fire In Ujjain: ऑटो पार्ट्स और साइकिल रिपेयरिंग की दुकान में लगी आग, फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले खाक हुई दुकानें - उज्जैन दुकानों में आग
उज्जैन। शहर के आगर रोड स्थित 5 नंबर नाके पर ऑटो पार्ट्स और साइकिल रिपेयरिंग की दुकान में भीषण आग लग गई. जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. दूकानों में शटर लगा होने के चलते जल्द ही आग पर काबू नहीं पाया जा सका. दुकान के रखी 6 साइकिल व 2 बाइक जलकर खाक हो गई. वहीं ऑटो पार्ट्स की दुकान के अंदर घरेलू गैस की टंकी भी मिली है यदि टंकी में आग लग जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. दो दमकलों ने आग पर काबू पाया. पुलिस ने संभावना जताई है कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी होगी. पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है और दुकान मालिकों से संपर्क करने की कोशिशों में जुटी है. (Fire in Auto Parts and Cycle Repair shop)