Ujjain Crime News उज्जैन पुलिस ने वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, 14 मोटरसाइकिल बरामद - उज्जैन क्राइम न्यूज
उज्जैन। माधव नगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दशहरा मैदान स्थित चेकिंग पॉइंट से बिना कागज के वाहन चलाते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन युवक दशहरा मैदान के आसपास घूम रहे थे. तभी चेकिंग पॉइंट से निकलने के दौरान उन्हें पुलिस ने रोक लिया और कागजों की पूछताछ की. जिसपर आरोपियों ने वाहन के कोई कागज नहीं होने की बात कही. पुलिस आरोपियों को थाने लेकर आई और पूछताछ की. आरोपियों ने बताया कि शौक पूरा करने की वजह से उक्त वाहनों को चुराकर कम कीमत में बेच दिया करते थे. एक नाबालिग साथी के साथ मिलकर आरोपी वाहनों की चोरी करता था. वाहन चोरों के पास से 14 मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं.
Last Updated : Oct 3, 2022, 12:12 PM IST