उज्जैन में डीजे पर डांस करते करते हुए हुई युवक की मौत, मरने से पहले का वीडियो वायरल - डांस करते समय उज्जैन युवक की मौत
उज्जैन। युवक की मौत से पहले का लाइव वीडियो सामने आया है. शहर के इंगोरिया इलाके में एक युवक बारात में डीजे पर डांस करते-करते अचानक बेहोश होकर गिर गया. घटना से हड़कंप मच गया, कुछ देर तक युवक को होश ना आने पर दोस्तों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गांव अम्बोदिया डेम निवासी 18 साल का लाल सिंह अपने दोस्त विजय की शादी में मक्सी रोड स्थित ताजपुर आया था. गुरुवार को दिन में उसकी बारात गांव से निकली. रात 12:30 बजे मृतक अपने दोस्तों के साथ डीजे पर डांस करने लगा. उसके दोस्तों ने बताया कि रास्ते में मृतक ने एक जगह पानी पीया, और फिर डांस शुरू कर दिया. डीजे की आवाज तेज थी और सभी दोस्त डीजे में लगे स्पीकर के पीछे ही नाच रहे थे. इस बीच मृतक अचानक बेहोश होकर गिर गया. जहां कुछ देर बाद दोस्त उसे डॉक्टर के पास ले गए. यहां से उसे उज्जैन रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद लाल सिंह को मृत घोषित कर दिया. मामले में पंवासा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (Ujjain Baraat Dance Death Video) (ujjain boy death in procession)