मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Ujjain Bike Theft: उज्जैन में बेखौफ चोर! थाने के सामने से एक ही रात में 3 बाइक्स चोरी, CCTV में कैद वारदात - उज्जैन में बेखौफ चोर

By

Published : Aug 6, 2022, 10:13 AM IST

उज्जैन। शहर के थाना जीवाजीगंज (Jiwajiganj Police Station) के सामने एक बाइक पर सवार होकर आए तीन चोर थाना क्षेत्र में खड़ी 3 बाइक एक ही रात में चुरा कर ले गए. और अपनी बाइक पास ही गली में छोड़ दी. चोरी की यह घटना CCTV में कैद हो गई. चोरी होने वाली दो बाइक बिना नंबर की थीं. चोरों ने सबसे पहले नामदार पुरा गली नंबर 5 में रहने वाले सुनील की बाइक चुराई. फिर उसी इलाके में रवि सोलंकी की डेढ़ महीने पुरानी बजाज गाड़ी को उठाया. इसके बाद चोर अवंतीपुरा में रहने वाले कृष्णा जाटव की 3 दिन पहले खरीदी हुई बाइक लेकर रफूचक्कर हो गए. फरियादियों की शिकायत पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है.(Thieves Challenged Ujjain police) (Ujjain Bike Theft) (3 Bikes Stolen in front Police Station) (Theft Caught on CCTV)

ABOUT THE AUTHOR

...view details