कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ को दिया गया प्रशिक्षण - खंडवा न्यूज
खंडवा। चीन से फैला कोरोना वायरस विश्व के 77 देशों में फैल चुका है, वहीं भारत में भी इसके 2 दर्जन से अधिक मरीज पाए जा चुके हैं. इसके साथ ही मध्यप्रदेश में कुछ संदिग्ध मरीजों के पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है. जिसके चलते खंडवा में सभी ब्लॉक स्तर पर आशा, एएनएम, एमपीडब्ल्यू सहित विभिन्न स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ को कोरोना वायरस के संबंध में जरूरी प्रशिक्षण दिया गया.