मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Train Chori Khulasa: गुजरात और राजस्थान से आने वाली ट्रेनों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को रेलवे पुलिस ने पकड़ा - Indore Railway Police caught accused who committed theft

By

Published : Jul 2, 2022, 4:24 PM IST

इंदौर। ट्रेनों में चोरी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को इंदौर की जीआरपी पुलिस ने हिरासत में लिया है. पकड़े गए आरोपियों द्वारा गुजरात और राजस्थान जाने वाली ट्रेनों को चिन्हित कर, उसमें बैठे यात्रियों से चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जाता था. पकड़े गए आरोपियों से जीआरपी पुलिस लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है. जीआरपी पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्य अजय और ओमप्रकाश को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है और इनके दो साथी लगातार फरार चल रहे हैं, जिन्हें पुलिस के द्वारा विभिन्न जगहों पर तलाशा जा रहा है. पिछले दिनों एक महिला ने जीआरपी पुलिस से शिकायत की थी कि, जब वह ट्रेन में सफर कर रही थी उसी समय उनके पास मौजूद बैग गायब हो गया, जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपियों की तलाश शुरू की. पुलिस को राजस्थान और गुजरात की ट्रेन में सफर करते कुछ संदिग्ध युवक नजर आए और जब उनसे सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने पिछले दिनों महिला के साथ हुई चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूला किया. पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह राजस्थान और गुजरात से जो भी ट्रेन रतलाम स्टेशन पर आती थी, उसमें वह बैठ जाते थे और फिर गुजरात और राजस्थान के जिन यात्रियों के पास सबसे अधिक पैसे या फिर सोने चांदी के जेवरात होते थे, उनको चिन्हित कर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया जाता था. एसपी रेलवे निवेदिता गुप्ता ने बताया कि, 'दो आरोपियों को पकड़ा गया है, जिनके पास से चोरी के मोबाइल व अन्य मश्रुका बरामद हुआ है, इनके फरार दो साथियों की तलाश की जा रही है'.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details