मॉडल एक्ट के विरोध में मंडी व्यापारियों ने फिर शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल - कृषि उपज मंडी
आगर मालवा। मॉडल एक्ट के विरोध में कृषि उपज मंडी के कर्मचारी एक बार फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. हड़ताल की सूचना को लेकर मंडी सेक्रेटरी सहित कर्मचारियों ने कलेक्टर एवं पुलिस विभाग को ज्ञापन दिया है. कृषि उपज मंडी सचिव सुरेंद्र रावत ने बताया कि मॉडल एक्ट के हम सख्त खिलाफ हैं. इस एक्ट के विरोध में पहले भी हड़ताल किया गया था, लेकिन सरकार ने आश्वासन दिया था कि हमारी मांगे मान ली जाएंगी, लेकिन कोई निराकरण नहीं किया गया है. जिसके चलते अब मंडी व्यापारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.