Lover Beating Outside Tikamgarh Court: शादी करने अदालत पहुंचे थे प्रेमी-प्रेमिका, लड़की के परिजनों ने प्रेमी को पकड़ा, जमकर पीटा - टीकमगढ़ क्राइम न्यूज
सागर। टीकमगढ़ के जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने कोर्ट मैरिज करने पहुंचे एक प्रेमी जोड़े के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. लड़की के परिजनों ने उसके प्रेमी को बीच सड़क पर बांधकर जमकर पीटा (Lover Beating Outside Tikamgarh Court). प्रेमी जोड़ा शादी करने के लिए जिला न्यायालय पहुंचा था, और वकील की तलाश कर रहा था. तभी लड़की के परिजन वहां पहुंच गए. यहां लड़की के भाईयों ने अपनी बहन के प्रेमी की पहले तो हाथ बांधकर पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. लड़की के परिजनों का आरोप है कि उनकी बहन नाबालिग है और ये बदमाश उसको जबरन उठाकर ले गया था और धमकी दी थी कि अगर शादी नहीं की तो परिजनों को मार देंगे. इस मामले में देहात पुलिस थाना के प्रभारी का कहना है कि लड़का और लड़की दोनों बालिग हैं. आगे इस मामले जो भी कार्रवाई होगी वह की जाएगी. (Tikamgarh boyfriend beaten by girlfriend relatives)