नहीं रही वृद्ध बाघिन जमुना, वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार - tigress jamuna
ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान चिड़ियाघर में संरक्षित वृद्ध बाघिन जमुना का निधन हो गया. बाघिन जमुना लंबे समय से अस्वस्थ चल रही थी. चिड़ियाघर के प्रभारी ने बताया कि वृद्ध मादा बाघिन की उम्र 19 वर्ष थी और वह अपनी वृद्धावस्था के कारण चल नहीं पाती थी, वहीं आहार भी सीमित मात्रा में ले रही थी. बाघिन के शव का पोस्टमार्टम कर उसका अंतिम संस्कार किया गया.