Tiger Sent Bhopal Van Vihar रेस्क्यू के बाद इलाज के लिए भोपाल वन विहार भेजा गया बाघ - Bhopal Van Vihaan
छिंदवाड़ा| हरदुआ गांव के कुएं में गिरे शावक का रेस्क्यू कर बाहर निकालने के बाद उसे सुरक्षित इलाज के लिए भोपाल वन विहार भेज दिया है. हालांकि इसके पहले वन विभाग की टीम बाघिन से बिछड़े शावक को मिलाने के लिए प्रयास करती रही. गुरुवार शाम को हुए रेस्क्यू के बाद शावक को हरदुआ नर्सरी में रखा गया, ताकि बाघिन आ सके. इस दौरान वन विभाग का अमला पूरे टाइम मुस्तैद रहा. बाघिन के नहीं आने के बाद शावक को भोपाल वन विहार भेज दिया गया. दरअसल कुएं में गिरने के कारण शावक को चोट आ गई थी, जिसका इलाज वन विहार में किया जाएगा. सीसीएफ केके भारद्वाज ने बताया है कि बाघ को इलाज के लिए वन विहार भोपाल भेजा गया है रिकवर होने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.(Tiger Sent Bhopal Van Vihar,Tiger Rescue )