पेंच टाइगर रिजर्व: भेड़ियों से डरा बाघ ! रास्ता बदलकर चल दिया दूसरी ओर, देखें Video - पेंच टाइगर रिजर्व खवासा बफर जोन
सिवनी। पेंच टाइगर रिजर्व में रविवार सुबह की सफारी के दौरान अनोखा नजारा देखने को मिला. यहां तेलिया बफर जोन में दो जंगली भेड़िया बाघ को करीब देख उसे अपने तरीके से भगाता नजर आया. वहीं भेड़ियों को देखकर बाघ ने भी अपना रास्ता बदल लिया. इस पूरे नजारे को वहां मौजूद सैलानियों ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, गर्मियों की छुट्टियों में पेंच टाइगर रिजर्व सैलानियों की पहली पसंद बना हुआ है. यहां पर सैलानी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.(tiger scared of wolves in Pench Tiger Reserve)