इस गांव में कई सालों से नहीं हुआ झंडा वंदन, ग्रामीणों में निराशा - There was no flag hoisting
होशंगाबाद-देशभर में इतिहास में पहली बार हुआ की कोरोना संकट के कारण स्वतंत्रता दिवस पर समारोह का आयोजन नहीं हो सका. वहीं होशंगाबाद में एक ऐसा गांव है जहां पिछले कई सालों से पंचायत भवन में झंडा वंदन नहीं हुआ, जिस कारण ग्रामीणों में काफी निराशा है और उन्होंने मांग की है कि कम से कम राष्ट्रीय पर्व के रोज पंचायत में कोई कार्यक्रम हो.