मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Theft Stunt Video: अनोखी LIVE चोरी, हाईवे पर चलते ट्रक से बाइक सवार चोरों ने चुराई बोरी, चोरी कर चलती बाइक पर बैठा युवक

By

Published : May 31, 2022, 6:47 PM IST

Updated : May 31, 2022, 7:54 PM IST

उज्जैन। दिन दहाड़े ट्रक कटिंग का हैरान कर देने वाला मामला उज्जैन से सामने आया है. हाईवे के बीच में मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने एक चलती ट्रक को अपना निशाना बनाया. एक युवक जहां बाइक चला रहा था, तो वहीं दूसरा युवक चलती बाइक से ट्रक के पीछे चढ़ा और उसमें रखीं बोरी शातिराना अंदाज में निकालकर सड़क पर गिराता दिखा. चलते ट्रक में चोरी हो रही है इसका ट्रक ड्राइवर को कोई अंदाजा नहीं लगा. हालांकि राहगीरों ने इसका वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो में दिख रहा है कि बाइक पर पीछे बैठा युवक आसानी से चलती बाइक से ही चलते ट्रक पर चढ़ा. इसके बाद युवक ट्रक के अंदर से बोरों पर बंधे तिरपाल को काटता है और उसमें से एक बोरी निकालकर नीचे गिरा देता है. इस वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक चला रहा युवक चलते ट्रक से ही साथ में चल रही दूसरे साथी की बाइक पर सवार हो जाता है. ये स्टंट भरा चोरी का वीडियो सिंगावदा गांव के पास का बताया जा रहा है, जिसमें महज 17 सेकंड में हाइवे पर चलते ट्रक में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. (Theft Stunt Video viral from Ujjain) (Theft Stunt Video)
Last Updated : May 31, 2022, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details