VIDEO: चार शावकों के साथ अठखेलियां करती दिखी बाघिन नैना - tigress T76 Naina
मंडला जिले के कान्हा टाइगर रिजर्व की बाघिन नैना इन दिनों काफी मशहूर हो रही है. मुन्ना बाघ के बाद नैना को उसके चार शावकों के साथ खासा पसंद किया जा रहा है. टाइगर रिजर्व में नैना अपने शावकों के साथ नजर आई, जिसे देख सैलानी बिना उन्हें अपने कैमरे में कैप्चर किए रह नहीं पाए. नैना बाघिन के शावक भी काफी बड़े हो गए हैं, जिन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक कान्हा टाइगर रिजर्व पहुंच रहे हैं. T76 नैना अपने चारों शावकों को जंगल घुमा कर उन्हें वहां के कानून सिखाती नजर आ रही हैं, जिस कारण यहां पहुंच रहे सैलानियों का रोमांच दोगुना हो रहा है. मुन्ना बाघ के बाद नैना बाघिन सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो रही है.