सहस्त्र लिंगेश्वर महादेव का मंदिर, एक शिवलिंग में समाहित है एक हजार शिवलिंग - सहस्त्र लिंगेश्वर महादेव का मंदिर
सीहोर। शहर के बढ़ियाखेड़ी में सबसे पुराना शिवालय बना हुआ है. इस मंदिर की ख्याति पूरे देश में फैली है. ऐसी मान्यता है कि यहां एक शिवलिंग में एक हजार शिवलिंग समाहित हैं, जिसे सहस्त्र लिंगेश्वर लिंगम के नाम से जाना जाता है. ऐसा शिवलिंग पूरे देश में मात्र तीन ही है.