मां कलेही देवी का मंदिर रहा बंद, भक्तों ने अपने घरों में ही की पूजा-अर्चना - Chaitra Navratri
पन्ना। प्रसिद्ध मां कलेही मंदिर में चैत्र नवरात्रि में पड़ने वाले पर्व को लेकर प्रशासन के जारी निर्देशों को मानते हुए. श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों में ही मां कीआराधना की. प्रशासन ने शहर और आंचलिक क्षेत्रों में लगातार अलर्ट जारी किया है. साथ ही सभी से अपील की जा रही की घरों में ही रहे.