आज से शुरु हुईं 12वीं की बची हुईं परीक्षाएं, स्क्रीनिंग कर दिया जा रहा प्रवेश - Inspection of Examination Centers
होशंगाबाद। प्रदेश में 12वीं बोर्ड की परीक्षा के बचे हुए पेपर आज से शुरु हो चुके हैं. जिसके लिए परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जा रही हैं. जिसे लेकर होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा के परीक्षा केंद्रों में छात्रों की सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है. वहीं जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा बदले गए परीक्षा केंद्रों की जानकारी के लिए सोमवार को हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए. जिसमें कई छात्रों ने फोन कर जानकारी ली. वहीं परीक्षा शुरु होने से पहले एसडीएम डीएन सिंह, सीएमओ यशवंत राठौर ने सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. साथ ही प्राचार्य सुरेंद्र पाटिल को सभी व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश भी दिए.