कोविड सेंंटर से स्वस्थ होकर मरीज लौट रहे घर - COVID CARE CENTRE HOSHANGABAD
एक ओर जहां मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, वहीं कोविड केयर सेंटर से लोग स्वस्थ होकर घर भी लौट रहे हैं. होशंगाबाद जिले में कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ होने पर पिपरिया के ओम प्रकाश राय को ज्ञानोदय कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया. ओमप्रकाश राय ने बताया कि ज्ञानोदय कोविड केयर सेंटर पर चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा उनका बेहतर उपचार किया गया और उनकी अच्छी तरह से देखभाल की गई. साथ ही कोरोना बीमारी से लड़ने के लिए उनका मनोबल बढ़ा है.ओमप्रकाश राय ने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मध्यप्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया.