नहीं दे रहा है कोई ध्यान, परेशान हो रहा है प्रदेश का किसान - कोरोना से परेशान
तेंदूखेड़ा कृषि उपज मंडी, तेंदूखेड़ा सेवा सहकारी समिति सर्रा और विलेहरा मे चना और मसूर की समर्थन मूल्य पर की खरीदी की जा रही है. लेकिन देखा जा रहा है कि किसान की उपज की कीमत सही नहीं मिल रहा है.