Video: शहडोल में हाथियों ने मचाया उत्पात, खेतों पर पहरा देने को मजबूर हैं किसान - शहडोल जयसिंह नगर वन क्षेत्र
शहडोल। एमपी में हाथियों का आतंक लगातार जारी है. हाथियों के दो दल अलग-अलग क्षेत्रों में उत्पात मचा रहे हैं, जिसकी वजह से ग्रामीणों का हाल बेहाल है. वहीं वन परिक्षेत्र जयसिंहनगर के जंगलों में पिछले 16 दिनों से हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. नौ हाथियों का दल यहां लगातार घूमते हुए नजर आ रहा है. ग्राम पंचायत वनचाचर के अमानदार गांव में हाथियों का दल घुस गया और जमकर आतंक मचाया. किसानों के फसलों को और घरों को नुकसान पहुंचा रहा है. आलम यह है कि अब किसानों को रतजगा करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. इसको लेकर ईटीवी भारत ने एक किसान से बात की. देखिए वीडियो (elephant smashes houses in shahdol)