मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

चोरी के शक में नाबालिग को तालिबानी सजा, कुएं से लटकाया, वीडियो बनाने वाले लड़के को पुलिस ने पीटा - छतरपुर नाबालिग को कुएं से ल टकाया

By

Published : Oct 17, 2022, 9:42 PM IST

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में चोरी के शक में एक नाबालिग को तालिबानी सजा दी. युवक ने नाबालिग को कुएं में लटका दिया. वहीं पास ही खड़े एक लड़के ने घटना का वीडियो बना लिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी के पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार लवकुशनगर थाना क्षेत्र के अटकोहां चौकी अंतर्गत एक नाबालिग को अजीत नाम के युवक ने मोबाइल चोरी के शक में पानी से भरे कुएं में लटका दिया. जिस समय नाबालिग कुएं में लटका था, वह बार-बार इस बात को कहा रहा था की उसने कोई मोबाइल नहीं चुराया है. वहीं घटना देख रहे एक अन्य नाबालिग ने वीडियो बना लिया और उसके बाद उसने मामले की जानकारी पीड़ित लड़के के माता पिता को दी. जिसके बाद परिजन थाने पहुंच गए और आरोपी पर पर एफआईआर दर्ज कराई. वहीं वीडियो बनाने वाले लड़के का कहना है की उसे पुलिस ने चौकी बुलाया और उसके साथ मारपीट की गई है. नाबालिग का आरोप है की उसे पुलिस ने इसलिए मारा क्योंकी उसने घटना का वीडियो बना लिया था. मामले में एसपी सचिन शर्मा का कहना है की आरोपी पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. talibani puishment in chhatarpur, man hanged minor in well, police beat up minor who made video

ABOUT THE AUTHOR

...view details