Suicide attempt in Gwalior नगर निगम के सामने युवक ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का किया प्रयास, हालत गंभीर - ग्वालियर जिला अस्पताल
ग्वालियर। जिले के यूनिवर्सिटी थाना इलाके के बाल भवन के पास उस समय सनसनी फैल गई जब यहां ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट की बैठक से पहले एक युवक ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया.आनन-फानन में यहां मौजूद कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों ने आग में झुलसे हुए युवक को तुरंत जिला अस्पताल के बर्न यूनिट पहुंचाया. यहां उसका इलाज किया जा रहा है. युवक पड़ाव थाना इलाके में संचालित एक होटल में काम करता था. 3 महीने से वेतन ना मिलने से परेशान था ऐसे में युवक ने आत्मघाती कदम उठाया.