मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

बेल्जियम की तर्ज पर ग्वालियर में शुरू होंगे स्टार्टअप, नगर निगम पर्यटक स्थलों का आकर्षण बढ़ाने के लिए बना रहा कार्ययोजना - Gwalior Municipal Corporation

By

Published : May 6, 2022, 8:58 PM IST

ग्वालियर। नगर निगम अब पर्यटक स्थलों का आकर्षण बढ़ाने के लिए बेल्जियम की तर्ज पर काम करने की योजना बना रहा है. बेल्जियम के शहरों में रोजगार के छोटे-छोटे स्टार्ट अप बड़ी संख्या में है. यहां लगभग 70 फीसदी आबादी स्वयं का रोजगार चला रही है. युवाओं की मदद स्थानीय यूनिवर्सिटी और व्यापारिक संस्थान करते है. ऐसे में रोजगार के संसाधन बढ़ाने और युवाओं को स्टार्ट शुरू कराने के लिए बेल्जियम के ल्यूवेन शहर के स्टार्टअप विशेषज्ञ शहर का विजिट कर रहे हैं. बेल्जियम के विशेषज्ञ ग्वालियर विश्वविद्यालय और व्यापारिक संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे. इसके बाद ग्वालियर नगर निगम का 4 सदस्यीय दल बेल्जियम जाएगा. यहां स्टार्टअप की बारीकियों समझेगा. निगम कमिश्नर किशोर कन्याल का कहना है कि "ग्वालियर में बड़ी संख्या में ओल्ड स्ट्रीट हैं, जो सदियों पुरानी हैं हर ओली के ब्रांड की पहचान है. इन्हें किस तरह बढ़ाया जाए और नए स्टार्टअप को किस तरह शुरू किया जाए. इसके लिए नगर निगम एक दल जल्द ही बेल्जियम भेजेगा". (Startup will start in Gwalior Belgium) (Gwalior Municipal Corporation making action plan) (attraction of tourist places)

ABOUT THE AUTHOR

...view details