भोपाल: तीसरी रेल लाइन का सफल परीक्षण, जल्द दौड़ेंगी ट्रेनें
भोपाल रेलवे स्टेशन पर तीसरी रेल लाइन का काम करीब 6 किलोमीटर तक पूरा हो चुका है. ऐसे में बुधवार को रेल सरंक्षा आयुक्त एके जैन ने रेल खंड का निरीक्षण किया. इस दौरान तीसरी लाइन पर आठ डिब्बों वाली यात्री ट्रेन का ट्रायल किया गया, जो कि सफल रहा. भोपाल से हबीबगंज के बीच ट्रेन को 120 किलोमीटर प्रति घंटा की ज्यादा रफ्तार से दौड़ाया गया. इस सफल ट्रायल के बाद रेल सरंक्षा आयुक्त ने गुणवत्ता से संतुष्ट होकर हबीबगंज-भोपाल के बीच तीसरी रेल लाइन पर शुरुआती दौर में बिजली इंजन वाली ट्रेनों को 90 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से संचालन के लिए स्वीकृति दे दी है.