UPSC Civil Services Final Result 2021: सीहोर की बेटी सोनाली को यूपीएसी में 187 रैंक, बधाई देने वालों का लगा तांता - Sehore Sonali Parmar selected in UPSC
सीहोर। UPSC का फाइनल रिजल्ट आ गया. सबसे कठिन परीक्षाओं में शुमार UPSC में एमपी के सीहोर जिले के ग्राम पालखेड़ी की रहने वाली सोनाली परमार का चयन हुआ है. सोनाली को 187 रैंक मिली है, परिजनों में खुशी का माहौल है, पूर्व नगर पालिका के अध्यक्ष राकेश राय ने सीहोर की बेटी सोनाली को बधाई दी है. सोनाली परमार के पिता डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद परमार और माता अर्चना परमार असिस्टेंट एग्रीकल्चर डायरेक्टर हैं. इस मौके पर सोनाली ने बताया कि वो इसका श्रेय अपने पिता-माता और दोस्तों परिजनों को देना चाहेंगी, सभी ने उनको बहुत सहयोग किया है.