सतना में बेटे ने शराब के लिए पैसे नहीं देने बियर की बोतल से मां पर किया हमला - सतना में बेटे ने मां पर हमला किया
सतना। कोलगवां थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी मां पर बियर की बोतल से जानलेवा हमला कर दिया. यहीं नहीं बीच बचाव करने आई अपनी बहन को भी उसने पत्थर से मारा. मां को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नारायण तलाव निवासी राजकली वंशकार से उसके बेटे संतोष ने 1 हजार रुपये शराब खरीदने के लिए मांगे, लेकिन मां ने जब पैसा देने से मना कर दिया तो बेटे ने बीयर की बोतल से मां के पेट पर कई बार हमला कर दिया. जिसके बाद मां गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां महिला की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. (Son attacked mother with beer bottle in Satna) (Son attacked mother in satna)