सिपाही बाबा का मनाया गया उर्स, कोरोना वायरस को देश से दूर होने की मांगी दुआ - कोरोना के लिए दुआ
बुदनी के रेहटी कॉलोनी के सामने स्थित सिपाही बाबा की दरगाह पर शनिवार को उनके जन्मदिन के मौके पर सिपाही बाबा की दरगाह पहुंचे. लोगों ने अमन चैन की दुआ के साथ देश में फैल रही कोरोना बीमारी को दूर करने की दुआ मांगी.