मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

सिंगरौली में पुलिस ने उठाया साहसिक कदम, नदी में तैरते शव को निकालने पानी में उतरे प्रभारी - सिंगरौली पुलिस तैरते शव को बाहर निकाला

By

Published : Oct 9, 2022, 6:41 PM IST

सिंगरौली। सिंगरौली से एक मामला सामने आया है, जिसके बाद प्रशासन की तारीफ हर कोई कर रहा है. दरअसल, एक नदी से तैरते शव को निकालने के लिए चौकी प्रभारी खुद पानी में उतर गए और उसे बाहर लेकर आए. ग्राम हरहवा करकोटा टोला में पुलिस को सूचना मिली कि, एक शव रिहंद डैम से जुड़ने वाली नदी के बीच स्थित किले पर अटका है. सूचना मिलने के बाद शासन चौकी प्रभारी संदीप नामदेव अपनी टीम के साथ मौके पर रवाना हुए. यहां चौकी प्रभारी ने खाकी के साहस का परिचय देते हुए खुद नदी में उतर कर शव को बाहर निकाला. इसके बाद उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं यह तस्वीर सामने आने के बाद सिंगरौली पुलिस के चौकी प्रभारी की तारीफ हर कोई कर रहा है. (singrauli police took out floating body) (singrauli dead body floating in river)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details