Singrauli Police Viral Video: जाम खुलवाने पहुंचे ASI के साथ मारपीट, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - सिंगरौली पुलिस के साथ मारपीट
सिंगरौली। जिले के मोरवा थाना क्षेत्र में देर रात जाम खुलवाने पहुंचे एएसआई (ASI) के साथ बदमाशों ने मारपीट की है. मारपीट का वीडियो ट्रक ड्राइवरों ने बना कर वायरल कर दिया. वीडियो को लेकर पुलिसकर्मी भी बेहद आक्रोशित हैं, हालांकि पुलिस ने मारपीट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जाम खुलवाने गए एएसआई के साथ मारपीट की गई है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर गलत मैसेज लिख कर डाला जा रहा है यह बेहद निंदनीय है.