मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

पुण्यतिथि पर किशोरदा को किया गया याद, अलंकरण पुरस्कार से नवाजे गए तीन गायक - खंडवा किशोर अलंकरण समारोह आयोजित

By

Published : Oct 13, 2022, 10:53 PM IST

खंडवा। हरफनमौला किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर गुरुवार को पुरानी अनाज मंडी प्रांगण में किशोर अलंकरण समारोह आयोजित हुआ. यहां किशोरदा के गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई. गायक देबोजीत साहा और मुंबई की आर्केस्ट्रा ने एक से बढ़कर एक गीत गाए. अलंकरण समारोह में तीन हस्तियों को किशोर कुमार अलंकरण से नवाजा गया. संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन खंडवा के सहयोग से अनाज मंडी प्रांगण में हुए समारोह में वर्ष 2019 के लिए पटकथाकार अशोक मिश्रा मुंबई, वर्ष 2020 के लिए गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य और वर्ष 2021 के लिए निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री मुंबई को मुख्य अतिथि संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर द्वारा सम्मानित किया गया. इस दौरान सीएम शिवराज ने भोपाल से लाइव जुड़कर किशोर अलंकरण समारोह का आनंद लिया. singer kishore kumar death anniversary, khandwa kishore alankaran ceremony organized, singers honor award in khandwa

ABOUT THE AUTHOR

...view details