शिवराज की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर की हिंदुओं को नसीहत कहा, धार्मिक संस्कारों के लिए मुसलमानों को अपना आदर्श बना लो
खंडवा। धर्म और संस्कार की कट्टरता सीखना हो तो मुसलमानों को अपना आदर्श बना लो. यह विवादित बयान मध्यप्रदेश की पर्यटन, संस्कृति और अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर का. उन्होंने कहा कि, हिंदू माता-बहनों को अपने बच्चों को धार्मिक संस्कार इसी कट्टरता के साथ देना चाहिए. दरअसल, मंत्री उषा ठाकुर ग्राम रोहणी में आयोजित गौपूजन कार्यक्रम में मंगलवार को शामिल हुईं थीं. इस दौरान उन्होने कहा कि, बच्चों को धार्मिक संस्कार कट्टरता से देना माता-बहनों और परिवारजनों की जिम्मेदारी है. यदि संस्कारों की कट्टरता सीखना हो तो मुसलमानों को अपना आदर्श बना लो. वो तय समय पर टोपी उठाकर नमाज करने पहुंच जाते हैं. जबकि हिंदूओं को मंदिर बनाने का शौक है, लेकिन मंदिर में जाने का शौक नहीं. संस्कारों के मामले में मुसलमानों को आदर्श बनाना चाहिए. मंत्री के इस बयान का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. (Usha Thakur target on Muslims)
Last Updated : May 18, 2022, 9:08 PM IST