Shivpuri Crime News: बिजली के खंबे पर चढ़े युवक की मौत, भाई ने लगाए पड़ोस के युवकों पर आरोप - Shivpuri Youth dies after being hit by current
शिवपुरी। जिले के खनियाधाना के ग्राम पहाड़पुर पंचगुला में बिजली को सुधारने खंबे पर चढ़े युवक की करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार गांव में तीन दिनों से बिजली नहीं आई थी. इस दौरान तीन लोग बिजली का सुधार कार्य करने पहुंचे थे. खंबे पर चढ़े युवक को 11 KV का झटका लग गया. इससे वह खंबे पर ही चिपका रह गया. खनियाधाना पुलिस ने रामकुमार के शव का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया साथ ही मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.