शिवपुरी में पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा, पति की बाइक तोड़ी, जानें क्या है मामला Video Viral - शिवपुरी की पत्नी ने पति की बाइक पर फेंकी ईंट
शिवपुरी। कुटुम्ब न्यायालय से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला गुस्से में एक बाइक पर बार बार ईंट, पत्थर फेंक रही है. महिला के इस हाईवोल्टेज ड्रामा को मौजूद लोग तमाशबीन बनकर देख रहे हैं. बाइक पर ईंट फेंकने वाली महिला की पहचान रानी ओझा के रूप में हुई है. जिस बाइक पर रानी ईंट फेंक रही थी वह उसके पति राहुल ओझा की थी. राहुल ओझा ने बताया कि उसकी शादी साल 2016 में हुई थी, लेकिन 2 साल के अंदर दोनों के बीच विवाद होने लगा था. 2018 में ये विवाद न्यायालय पहुंच गया. न्यायालय के आदेश के अनुसार उसे हर माह तीन हजार रुपए का जीवन निर्वाह भत्ता अपनी पत्नी को देना होता है. इन्हीं पैसों को देने के लिए वो 12 अक्टूबर को कोर्ट में गया था जहां उसकी पत्नी भड़क गई. shivpuri women high voltage drama, shivpuri wife thrown brick on husband bike, shivpuri wife high voltage drama