Shivpuri: गांव की महिलाएं कुएं पर जाती हैं तो पानी में थूक देता है दबंग ठाकुर...विरोध करने पर पीटा - Controversy over filling water from government well
शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम सालोदा में गांव की महिलाएं सरकारी कुएं से पानी न भर सकें इसलिए गांव के एक दबंग ठाकुर करण सिंह भदौरिया कुएं में न सिर्फ थूक देता है, बल्कि महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी सहित गाली गलोच भी करता है. बीते रोज जब एक महिला उषा पत्नी रामेश्वर ओझा ने इसका विरोध किया तो करण सिंह ने उसकी मारपीट तक कर दी. जब पीड़ित पक्ष ने थाने जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई तो उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई. अंत में गुरुवार को पीड़ित परिवार मामले की शिकायत लेकर एसपी (Shivpuri SP) से मिला. एसपी को दर्ज कराई शिकायत में पीड़ित लोगों ने बताया है कि दबंग ठाकुर को जब यह पता चला कि उसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है तो करण सिंह भदौरिया ने रात को उसके घर आकर मारपीट करते हुए पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है. मामले पर एसडीपीओ ने कहा कि थाना प्रभारी से पूरे मामले की जानकारी ली जाएगी.