अजब MP का गजब विकास, भैंस की पूंछ और ट्यूब की मदद से नदी पार करते हैं ग्रामीण - शिवपुरी ग्रामीण भैंस की पूछ से नदी पार करते
शिवपुरी। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, लेकिन आज भी कई ग्रामीण क्षेत्र ऐसे हैं, जहां लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं. जिससे ग्रामीण अंचल के लोग परेशान हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील से सामने आया है. जहां उमरीकला, कनेरा, कनेरी के ग्रामीणों भैंस की पूंछ और ट्यूब की मदद से जान जोखिम में डालकर नदी को पार करते हैं. यह सिलसिला वर्षों से जारी है. आज उमरीकला, कनेरा, कनेरी के ग्रामीणों ने एक जुट होकर कलेक्टर के पास शिवपुरी मुख्यालय पर शिकायत लेकर पहुंचे, जहां उन्होंने महुअर नदी पर पुल निर्माण का कराए जाने की मांग की. कलेक्टर के पास पुल निर्माण की मांग लेकर पहुंचे उमेश प्रजापति का कहना है कि कि वर्षों से ग्रामीणों को नदी में उतरकर और भेंसों की पूंछ पकडकर नदी को पार करना पड़ता है. जब कोई व्यक्ति गांव में बीमार हो जाता है तो उसे ट्यूब पर लेटाकर नदी पार कर अस्पताल पहुंचाना पड़ता है. अन्य ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगाई लेकिन समस्या का अभी तक समाधान नहीं हो सका है. Villagers cross river holding buffalo tail, Shivpuri Villagers cross river risking our life