नालें में अंगूर! सही दाम न मिलने से नाराज व्यापारी, नाले में फेंकी अंगूर की पेटियां, देखें वीडियो - दाम न मिलने से अंगूर व्यापारी परेशान
शिवपुरी। भीषण गर्मी के चलते लोगों ने बाजारों से दूरी बना रखी है. ऊपर से महंगाई ने लोगों को परेशान कर रखा है. लोग काफी कम संख्या में खरीदारी करने फल मंडी पहुंच रहे हैं. जिससे फल व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. ऐसे में कई फल जो अत्यधिक गर्मी के चलते नहीं बिक पा रहे न ही उनकी सही कीमत रही है. अच्छा भाव ने मिलने से अंगूर के व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इससे नाराज शिवपुरी के व्यापारियों ने अंगूरों को नाले में फेंक दिया. व्यापारियों ने कई पेटी अंगूर नाले में फेंक दिया. नाले में अंगूर फेंकने का यह वीडियो वायरल हो रहा है. व्यापारियों का कहना था कि जिस भाव में उन्होंने अंगूर खरीदा था उस भाव में भी नहीं बिक रहा है. गोदामों में भरा हुआ अंगूर खराब हो रहा है. इसी से नाराज होकर उन्होंने अंगूरों से भरी पेटियों को नाले में फेंक दिया. (Trader destroys grapes in shivpuri) (Trader thrown grapes on drain in shivpuri)