मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Shivpuri police Action: पुलिस ने जब्त किया था गोवंश से भरा ट्रक, अब थाने में हो रही है गोसेवा, गौशाला में नहीं मिली जगह - Shivpuri Gaushala no space

By

Published : Jul 7, 2022, 8:55 PM IST

शिवपुरी। तेंदुआ थाना पुलिस ने गोवंश से भरे एक ट्रक को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस ट्रक को करमई गांव से जब्त किया है. थाना प्रभारी मुकेश दुबौलिया ने बताया कि, बीती रात मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि, ट्रक में गोवंश को क्रूरता पूर्वक भरकर कोटा से झांसी की ओर ले जाया जा रहा है. सूचना के बाद खरई चेक पोस्ट पर पुलिस को तैनात किया गया. पुलिस को देख गोवंश से भरे ट्रक के चालक ने चालाकी से ट्रक को रॉग साइड मोड़ दिया. पीछा कर रही पुलिस से बचने के लिए करमई हनुमान मंदिर के पास ट्रक को खड़ा कर ड्राइवर और क्लीनर भाग निकले थे. थाना प्रभारी के मुताबिक ट्रक की जांच की गई तो ट्रक में पार्टिशन कर दो भागों में 36 गोवंश को क्रूरता पूर्वक भरा गया था. सभी गोवंशों को पुलिस सुरक्षा में तेंदुआ थाने पर रखा गया. जिले की गौशाला में गोवंश को रखे जाने की व्यवस्था तलाशी गई लेकिन वहां जगह नहीं मिली. इसके बाद गायों को थाना परिसर में रखा गया है उनके चारे की व्यवस्था भी की गई है. पुलिसकर्मी यहां गोसेवा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details