मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

साइकिल की समस्या लेकर जनसुनवाई में पहुंचे स्कूली बच्चे, छात्रों की भीड़ देख भड़क गए डिप्टी कलेक्टर - शिवपुरी जनसुनवाई

By

Published : Oct 4, 2022, 7:07 PM IST

शिवपुरी। जनपद के सेवढ़ा गांव के लगभग तीन दर्जन छात्र-छात्राऐं मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में साइकिल दिलवाए जाने की मांग लेकर पहुंचे. जिस पर जनसुनवाई कर रहे डिप्टी कलेक्टर अंकुर गुप्ता उन पर भड़क गए और छात्राओं के साथ आए अभिभावकों पर एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दी. बाद में डिप्टी कलेक्टर ने अकेले छात्र-छात्राओं को बुलाकर उनसे उनका आवेदन लिया. जानकारी के अनुसार सेवढ़ा गांव में सेवढ़ा हायर सेकेण्डरी स्कूल संचालित है, लेकिन स्कूली की बिल्डिंग सेवढ़ा गांव में न होकर वहां से तीन किमी दूर हिम्मतगढ़ गांव में संचालित हो रही है. जिस कारण वहां पढ़ने वाली 9वीं,10वीं के लगभग 54 बच्चे पैदल चलकर हर रोज स्कूल पहुंचते हैं. इस समस्या को देखते हुए स्कूली बच्चे पिछले लम्बे समय से साइकिल की मांग कर रहे थे. उनका कहना है कि हिम्मतगढ गांव में रहने वाली छात्राओं को साइकिल वितरित कर दी गई हैं, लेकिन अभी तक उन्हें साइकिलें नहीं मिली हैं. इसी मांग को लेकर मंगलवार को 30 से अधिक छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचे. जहां बच्चे और उनके अभिभावक मांग पत्र देने डिप्टी कलेक्टर अंकुर गुप्ता के पास पहुंचे थे. shivpuri news, girls not get cycles in shivpuri, students reached jansunwai

ABOUT THE AUTHOR

...view details