चोरी करने की नीयत से घर में घुस रहे चोर को कुत्ते ने भगाया, घटना CCTV में कैद - शिवपुरी चोरी न्यूज
शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के मानीपुरा में एक मामला सामने आया है. यहां पर एक चोर ने भाजपा नेता के घर में चोरी करने की नीयत से घर में घुस रहे चोर को कुत्ते ने भोंककर मालिक को जगाया. चोर ने पालतू कुत्ते की आवाज सुन दौड़ लगा दी. जानकारी के अनुसार भाजपा के वरिष्ठ नेता रामबाबू शिवहरे के घर पर बीती रात एक अज्ञात चोर उनके घर में चोरी करने की नीयत से घुस रहा था, तभी घर के अंदर मौजूद पालतू कुत्ते ने चोर को घर की ओर अंदर आते देख लिया तो कुत्ते ने भौंकना शुरू कर दिया. कुत्ते की आवाज सुनकर रामबाबू व उनके परिजन जाग उठे तभी बाहर आकर गेट खोलकर देखा तो तब तक चोर भाग निकला था. वहीं घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई. shivpuri news, thieves enter bjp leader house to steal