कलेक्टर-एसपी का अलग अंदाज, ऑटो पर निकले, लोगों से वैक्सीनेशन कराने की अपील की, देखें Video - वायरल वीडियो
शिवपुरी। वैक्सीनेशन महाअभियान-2 के दूसरे दिन शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह का अलग अंदाज देखने को मिला. कलेक्टर ऑटो-रिक्शा में लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने निकले. इस दौरान उनके साथ ऑटो में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल भी मौजूद रहे. बता दें, पहले दिन शिवपुरी ने सबसे पहले वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा किया था. जिसके बाद दूसरे दिन भी लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए कलेक्टर और एसपी ऑटो से निकले. माइक के जरिए अपील करते हुए कलेक्टर और एसपी ने वैक्सीनेशन कराने की अपील की.