शिवपुरी में शिकार की तलाश में बैठा तेंदुआ, कैमरे में हुआ कैद, Video Viral - शिकार की तलाश में बैठा तेंदुआ
शिवपुरी। वन क्षेत्र का सतनबाड़ा नरवर रोड तेंदुओं का पसंदीदा विचरण करने का स्थान माना जाने लगा है. इस मार्ग पर अकसर तेंदुओं का विचरण देखा जा सकता है. अब तक कई राहगीर इस मार्ग पर तेंदुओं को घूमते हुए व शिकार करते हुए अपने कैमरों में कैद कर चुके हैं. ताजा वीडियो सतनबाड़ा नरवर मार्ग के पटी घाटी का है, जहां एक बार फिर तेंदुए को स्पॉट किया गया है. दो कार सवारों ने तेंदुआ देख उनका वीडियो बना लिया है. इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर वायरल कर दिया है. (shivpuri leopard caught video viral) (shivpuri leopard found sitting) (shivpuri leopard found)