Shivpuri Janpad Election: जनपद उपाध्यक्ष पर वोट के लिए वोटर की पिटाई का आरोप...सुनिए आप बीती.. - शिवपुरी जनपद उपाध्यक्ष मारपीट
शिवपुरी में जनपद उपाध्यक्ष रामवीर यादव पर वोटरों को पीटने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि रामवीर यादव जनपद सदस्य के लिए अपनी बहू समीक्षा विकास यादव को वोट देने के लिए दबाव बना रहे हैं. वोटरों ने जब यादव से कहा कि- "आप 25 साल से पदों पर हो इसके बाबजूद आपने हमारे गांव के लिए कुछ नहीं किया है." इस पर नाराज रामवीर यादव ने अपने साथियों के साथ वोटर के परिवार को जातिसूचक गालियां दीं और उसके बच्चों को भी मारा...सुनिए वोटर की आपबीती...