Shivpuri: हाईवे पर दौड़ती कार में बनी आग का गोला, चालक ने ऐसे बचाई जान, देखें Video - shivpuri moving car fire On Road
शिवपुरी। शहर के करबला इलाके में बीती रात चलती कार में अचानक आग धधकने लगी. देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई. कार में आग लगने की बजह शॉर्ट सर्किट का होना बताया गया है. जानकारी के अनुसार शिवपुरी निवासी मुकुल श्रीवास अपने मित्र के साथ कार में सवार थे. कार के डेस्कबोर्ड से पहले धुंआ निकला, फिर चिंगारी के साथ कार के भीतर डेस्कबोर्ड से आग धधकने लगी. मुकुल के मुताबिक दोनों ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई है.