मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Shivpuri Heavy Rain: उफान पर नाला का रपटा, 6 घंटे तक बंद रहा रास्ता, जान जोखिम में डाल नाला किया पार - उफान पर शिवपुरी नाला

By

Published : Aug 7, 2022, 8:50 PM IST

शिवपुरी। बदरवास थाना अंतर्गत बारई-बदरवास मार्ग पर नाला उफान पर आ गया है. ऊपरी हिस्से में हुई बारिश की वजह से नाला उफान पर है. इसके चलते बारई और बदरवास के बीच संपर्क टूट गया. शिवपुरी में कल लगातार हुई बारिश की वजह से बारई का रपटा उफान पर आ गया. इस बीच करीब 6 घंटे तक बारई-बदरवास का सड़क मार्ग बंद रहा. इसके चलते ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई ग्रामीण जान को जोखिम में डालते हुए सड़क को पार करते हुए भी दिखाई दिए. हालांकि 6 घंटे के बाद रपटे के उफान में कमी आई तब कहीं जाकर इंतजार में बैठे ग्रामीण निकल सके.(Shivpuri Heavy Rain) (Shivpuri drain on boom)

ABOUT THE AUTHOR

...view details