मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

पिता की मौत के बाद बेटे ने लगाए डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप, अस्पताल के बाहर किया हंगमा - शिवपुरी अस्पताल में परिजनों का हंगामा

By

Published : Oct 10, 2022, 12:26 PM IST

शिवपुरी के जिला अस्पताल में 50 वर्षीय व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई. जिसको लेकर मृतक के परिजनों ने इलाज कर रहे डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगमाकर दिया. इससे पहले बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अशोक को घायल अवस्था में अस्पताल मे भर्ती किया गया था. घटना को लेकर मृतक के बेटे सोनू बैरागी ने डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पिता को सड़क दुर्घटना में हल्की चोटें आई थी. उपचार के दौरान डॉक्टरों ने पिता को गलत तरीके से इंजेक्शन लगा दिया. बेटे ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने भटकाने के लिए उन्हें मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया था. जहां उनकी मौत हो गई. मामले को लेकर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन आर के चौधरी ने कहा कि अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में घायलों को तत्काल आराम दिलाए जाने के लिए ड्यूटी डॉक्टरों के द्वारा इंजेक्शन लगाए जाते हैं. जो मरीजों के लिए जीवनदायिनी होते हैं. संभवत घायल अशोक को अंदरूनी चोटें लगी होगी जिसके चलते उनकी मृत्यु हो गई. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है. (shivpuri district hospital) (son blame doctor shivpuri hospital) (family ruckus in hospital shivpuri)

ABOUT THE AUTHOR

...view details