शिवपुरी के दंपति की अनोखी भक्ती, लेटकर परिक्रमा करते हुए 42 दिनों में पहुंचेंगे बागेश्वर धाम - छतरपुर में बागेश्वर धाम
शिवपुरी। वर्तमान में बागेश्वर धाम की भक्ति का नजारा भारत नहीं विदेशों में भी छाया हुआ है. इन दिनों बागेश्वर धाम के प्रति लोगों में भक्ति भरपूर दिखाई दे रही है. लाखों की संख्या में भक्त बागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं. करैरा से नरवर रोड पर लगभग 6 किलोमीटर दूर नरवर ब्लॉक के ग्राम रामनगर गदाई से एक दंपत्ति अरविंद ओझा और उनकी पत्नी तुलसा ओझा ने बागेश्वर धाम की यात्रा का संकल्प लिया. इनकी यात्रा अद्भूत है. दोनों लेट कर परिक्रमा करते हुए 27 सितंबर मंगलवार से रामनगर गधाई से यात्रा प्रारंभ किया है. ये दोनों 3 दिन में खैरा घाट ग्राम तक 6 किलोमीटर की यात्रा संपन्न कर पाए है. इस यात्रा में दंपत्ति जो लुढ़क लुढ़ककर सुख समृद्धि की कामना को लेकर बागेश्वर धाम पहुंचेंगे, उनके साथ महेंद्र शर्मा, बजरंगी महाराज सहित 7 लोग साथ में हैं, जो उनकी यात्रा में सहयोग कर रहे हैं. इस यात्रा को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हुई. shivpuri couple unique devotion, shivpuri couple reach bageshwar dham