Shivpuri Bribe Video: प्रधानमंत्री आवास किस्त डालने के बदले 2000 रुपए लेना किया स्वीकार, ग्राम सचिव का वीडियो वायरल - Bribery video viral in Kolaras shivpuri
शिवपुरी। कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सचिव का आवास किस्त के बदले 2000 रूपए की रिश्वत लेना स्वीकारते हुए वीडियो वायरल हुआ है. ग्राम इंदार निवासी कंचन जाटव की प्रधानमंत्री आवास की किस्त जारी होना थी, जिसके लिए वह काफी दिनों से परेशान था. ग्राम सचिव शंकर सिंह चौहान ने कंचन जाटव से आवास की किस्त के लिए 2000 रूपए रिश्वत के रूप में ले लिए. जिसके बाद भी सचिव प्रधानमंत्री आवास की किस्त को लेकर हितग्राही को परेशान कर रहा था. किसी ने पीड़ित के सामने ही सचिव का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जिसमें हितग्राही से 2000 रुपए सचिव शंकर सिंह चौहान ने रिश्वत लेना स्वीकार किया है. बदरवास जनपद सीईओ एलएन पिप्पल का कहना है कि, आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है. वीडियो मेरे पास नहीं आया है, आप वीडियो भेज दीजिये. वीडियो देखने के बाद जाॅंच में जो दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.