Shivpur Maternity: बीच रास्ते में खत्म हुआ 108 एम्बुलेंस का डीजल, तीन घंटे तक एंबुलेंस में तड़पती रही प्रसूता - शिवपुरी में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही
शिवपुरी। स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में लापरवाही करने का सिलसिला जारी है, ताजा मामला 108 एंबुलेंस की लापरवाही का है. डीजल खत्म होने के चलते 3 घंटे तक एंबुलेंस को पेट्रोल पंप पर ही खड़ा रहना पड़ा. इस दौरान 3 घंटे तक एंबुलेंस में प्रसूता तड़पती रही. इससे पहले भी शिवपुरी में एंबुलेंस व्यवस्था कई बार विवादों के घेरे में आ चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने जिम्मेदारों के खिलाफ अब तक कोई कदम नहीं उठाया है. रन्नोद थाना क्षेत्र के नेगमा गांव के रहने वाले लखन सिंह लोधी ने बताया कि उसके छोटे भाई उमेश लोधी की पत्नी रानी लोधी के प्रसव पीड़ा उठी थी. जिसके बाद उसे रन्नौद के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे शिवपुरी के लिए रेफर कर दिया था.(Shivpur Maternity Kept Suffering For 3 Hours) (Shivpur Maternity relatives blame Health department)